businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईसीजीसी ने 72.50 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ecgc gave a dividend of rs 7250 crore 246383नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2016-17 के लिए ईसीजीसी लिमिटेड से 72.50 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त किया। ईसीजीसी ने निर्यातकों और बैंकों के 865 करोड़ रुपये के दावों के निपटारे के बाद 407 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ कमाया है।

अप्रैल 2017 से निर्यातकों को 17 प्रतिशत की औसत छूट देने की शुरुआत किए जाने के बावजूद सकल प्रीमियम आय 4 प्रतिशत घट गई। कंपनी की निवल संपत्ति (नेटवर्थ) बढक़र 3619 करोड़ रुपये हो गई, जबकि निवेश राशि 8025 करोड़ रुपये आंकी गई।

ईसीजीसी 20 उत्पादों की पेशकश करता है और निर्यातकों को 12000 कवर प्रदान करता है। इसी तरह ईसीजीसी बैंकों को 11 उत्पादों की पेशकश करते हुए 23,600 खातों को कवर करता है। ईसीजीसी के उपभोक्ताओं में 85 प्रतिशत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) हैं। ईसीजीसी के पास तकरीबन 4,00,000 विदेशी खरीदारों का डेटाबेस है, जिनमें से 1,20,000 खरीदार सक्रिय हैं और जिनके लिए समग्र सीमा 1,25,000 करोड़ रुपये है।
(आईएएनएस)

[@ अलग दिखने के लिए तोड दी सभी सीमाएं]


[@ जाने, दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में ]


[@ ...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति]