businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईसीजीसी ने 72.50 करोड़ का लाभांश घोषित किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ecgc declared a dividend of rs 7250 crore 245245नई दिल्ली। एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीजीसी) की 59वीं वार्षिक आम बैठक उद्योग भवन में गुरुवार को कें्रीय वित्त सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

नीतियों के अंतर्गत ईसीजीसी की प्रीमियम दर औसतन 17 फीसदी तक घटने के बावजूद, ईसीजीसी के प्रीमियम में 4 प्रतिशत से कम की मामूली गिरावट दर्ज हुई है।

ईसीजीसी ने कर से पूर्व 407 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 5 फीसदी अधिक है। इसने 5 रुपये प्रति शेयर की दर से 72.5 करोड़ का लाभांश भी घोषित किया है।

ईसीजीसी का कुल निर्यात में 2,65,00 करोड़ का योगदान रहा, जो 2016-17 में कुल मर्चेंडाइज निर्यात का लगभग 15 प्रतिशत है। ईसीजीसी के प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि इसने एमएसएमई निर्यात में 85 फीसदी सहायता प्रदान की।

[@ बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...]


[@ दूध किसके पहले-किसके बाद नहीं पीएं... ]


[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]