businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगले 5 साल में भारत के अंदर 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा डायसन

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dyson to invest rs 1200 crore in india next 5 years 294817नई दिल्ली। वैश्विक प्रौद्यगिकी कंपनी डायसन ने गुरुवार को भारत में अपने नवीनतम उत्पादों को लॉन्च करने की घोषणा की। डायसन विभिन्न उत्पादों के जरिए अगले पांच वर्षों में भारत में 1200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा।

बता दें कि डायसन को 2017 में 100 फीसदी एफडीआई मार्ग के जरिए एकल ब्रांड खुदरा व्यापार के लिए लाइसेंस प्राप्त हुआ है।

डायसन बोर्ड के सदस्य और मुख्य इंजीनियर जेक डायसन ने कहा, ‘‘डायसन इंजीनियरो ने संपूर्ण भारत में घरों में शोध के लिए समय व्यतीत किया ताकि वे यह समझ सके  कि हमारी तकनीक समस्याओं को हल करने में कैसे मदद कर सकती है। हम अपनी पेटेंट तकनीक का उपयोग करते हुए उत्पादों की एक श्रृंखला शुरू कर रहे हैं, जिससे हम मानते हैं कि हमें सार्थक लाभ मिलेंगे।’’

डायसन का पहला डेमो स्टोर नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीएलएफ प्रोमेनेड मॉल में शुरू किया गया है। डायसन का देश में कुल 20 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य है।
(आईएएनएस)

[@ जानिये, बिपाशा बासु के चर्चित लव अफेयर्स के बारे में]


[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]