businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 18 फीसदी बढ़ी :  IATA

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic air passenger traffic rises 18 percent in january iata 299381नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की मांग में सुस्ती के बावजूद देश के घरेलू यात्रियों की आवाजाही में जनवरी में करीब 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक वैश्विक एयरलाइन संघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश की घरेलू मांग ‘राजस्व यात्री किलोमीटर’ (आरपीके) प्रमुख विमानन बाजारों में सबसे अधिक रही। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, जापान, रूस और अमेरिका दुनिया के प्रमुख विमानन बाजारों में शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक भारत की घरेलू आरपीके (जोकि घरेलू यात्रियों के आवाजाही को नापने का वास्तविक पैमाना है) में जनवरी में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 17.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आईएटीए ने वैश्विक यात्री आवाजाही नतीजों में कहा, ‘‘भारत की अगुवाई में सभी बाजारों में तेजी देखी जा रही है। भारत ने लगातार 41वें महीने दो अंकों की वृद्धि दर हासिल की है।’’

घरेलू विमान यात्रियों की वृद्धि के मामले में भारत के बाद रसियन फेडरेशन है, जिसकी वृद्धि दर 7.9 फीसदी तथा चीन की 6.6 फीसदी रही।

क्षमता के संदर्भ में, भारत के घरेलू उपलब्ध सीट प्रति किलोमीटर (एएसके) (जो यात्री क्षमता का मापक है) में जनवरी में 16.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके बाद चीन में इसमें 8.9 फीसदी की वृद्धि रही। (आईएएनएस)

[@ इस बात पर चर्चा से हिचकते हैं महिला-पुरुष दोनों : राधिका]


[@ नई कार खरीदने जा रहे हैं या बाइक, काम आएंगी ये बातें ....]


[@ करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट]