businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कर सुधार विधेयक पारित होने से अमेरिकी डॉलर लुढक़े

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 dollar falls as passes tax bill 280392न्यूयॉर्क। अमेरिकी संसद में संशोधित कर सुधार विधेयक के पारित होने के बाद अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले बुधवार को गिरावट रही।

सदन में विधेयक के पक्ष में 224 जबकि विरोध में 201 वोट पड़े। इस कदम से देश के हर छोटे और बड़े व्यापार और परिवार प्रभावित होंगे।

सदन में यह विधेयक मंगलवार दोपहर ही पारित हो गया था लेकिन सीनेटर्स का कहना था कि विधेयक के कई प्रावधान बजट नियमों का उल्लंघन है, जिस वजह से विधेयक पर दोबारा मतदान करना जरूरी हो गया।

सीनेट ने मंगलवार आधी रात को इस संशोधित विधेयक को पारित कर दिया था। इस दौरान इसके पक्ष में 51 जबकि विरोध में 48 वोट पड़े थे।

अब इस विधेयक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा, जो इस पर हस्ताक्षर करेंगे और यह विधेयक 2018 से प्रभावी हो जाएगा।

डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 93.313 पर रहा।

न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो पिछले सत्र में 1.1846 डॉलर के मुकाबले 1.1877 पर पहुंच गया। ब्रिटिश पाउंड 1.3386 डॉलर के मुकाबले 1.3391 डॉलर पर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7663 डॉलर के मुकाबले 0.7666 डॉलर पर रहा।
(आईएएनएस)

[@ इन महिलाओं के कारनामे सुन हैरान है दुनिया]


[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]


[@ महंगे रत्नों की बजाए इन पेडों की जडों से करें अशुभ प्रभाव दूर]