businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिल्पकार्ट या अमेजन जैसा बनने की जरूरत नहीं : आदित्य गोयल

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 do not need to be like flipkart amazon aditya goel 315712नई दिल्ली। ब्रिक्स एलायंस बिजनेस फोरम के तीन दिवसीय समारोह में युवा उद्यमी व ग्रीनब्रू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य गोयल ने कहा कि आज के युवाओं को कॉपी से बचना चाहिए। ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट या अमेजन को कॉपी करने से बचें। नए आईडिया के साथ काम करने से सफलता देरी से मिलती है पर जब मिलती है, कई गुना बेहतर व फायदेमंद होती है।

ब्रिक्स एलायंस बिजनेस फोरम एक ऐसा मंच है जो छोटे व्यापारी व मध्यवर्गीय व्यपारियों को प्रोत्साहन व नए आइडिया को अमल में लाने का तरीका बताता है। इस समारोह में शामिल व्यपारियों ने कहा कि जो भी कार्य करें ईमादारी व धैर्यपूर्वक रहते हुए करें।
(आईएएनएस)

[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]


[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


[@ पीएम मोदी के भाई का फर्जी सेक्रेटरी अरेस्ट, केंद्र के अफसरों पर जमाता था रौब]