businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों का रास्ता नहीं रोकने की गुजारिश

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 do not block chinese electric car firms india urged 220976बीजिंग। एक चीनी पत्रकार ने बुधवार को भारत से अपील की कि वह चीनी कार कंपनियों का रास्ता नहीं रोके, क्योंकि उनमें देश के सभी वाहनों को साल 2032 तक इलेक्ट्रिक में बदलने की क्षमता है और अगर चीनी कंपनियां भारत में संयंत्र लगाती हैं तो उससे भारत के लोगों को लाभ होगा।

हू वेइजिया ने सरकारी ग्लोबल टाइम्स में कहा, ‘‘व्यापार के संरक्षणवाद के लिए बाधा खड़ी करने का उल्टा असर होगा।’’

हू ने ‘भारत को चीनी कंपनी कंपनियों को इलेक्ट्रिक कारों की मांग को पूरा करने से नहीं रोकना चाहिए’ समीक्षा में कहा कि भारत की महत्वाकांक्षा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की है, इससे निवेश की एक लहर पैदा होनेवाली है।

भारत चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का प्रमुख निवेश गंतव्य है।

हू ने ग्लोबल टाइम्स में कहा कि पिछले तीन सालों में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने भारत में निवेश बढ़ाया है, जोकि दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन बाजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अब यही दृश्य इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में भी दुहराने वाला है।’’

हाल के वर्षों में कुछ चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों ने चीन में तेजी से विस्तार के लिए प्रतिस्पर्धी कीमतों और सफल ब्रांडिंग रणनीतियों का इस्तेमाल किया है। चीन दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजारों में से एक है।
(आईएएनएस)

[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]


[@ इंटरनेट पर छाया चीनी लडकियों का ये चैलेंज]


[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]