businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.1 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 direct tax collection up 191 percent in april july 244941नई दिल्ली। अप्रैल-जुलाई में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 19.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 1.90 लाख करोड़ रुपये रही। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष 2017-18 में जुलाई, 2017 तक प्रत्यक्ष करों के संग्रह में निरन्तर वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष करों का संग्रह (रिफंड के समायोजन के बाद) 1.90 लाख करोड़ रुपये का हुआ, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए शुद्ध संग्रह की तुलना में 19.1 प्रतिशत अधिक है।’’

बयान में कहा गया कि यह संग्रह वित्त वर्ष 2017-18 के लिए तय प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान (बी.ई.) का 19.5 प्रतिशत है।

बयान में कहा गया है, ‘‘जहां तक सकल राजस्व संग्रह के लिहाज से कॉरपोरेट आयकर (सीआईटी) और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की वृद्धि दर का सवाल है, सीआईटी की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत और पीआईटी (एसआईटी सहित) की वृद्धि दर 17.5 प्रतिशत आंकी गई है। हालांकि, रिफंड के समायोजन के बाद सीआईटी के संग्रह में शुद्ध वृद्धि 23.2 प्रतिशत की हुई है, जबकि पीआईटी के संग्रह में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘अप्रैल, 2017 से लेकर जुलाई, 2017 तक की अवधि के दौरान 61,920 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है, जो वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि के दौरान किए गए रिफंड की तुलना में 5.1 प्रतिशत कम है।’’
(आईएएनएस)

[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]


[@ झट से पाएं ढीली त्वचा में कसाव]


[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]