businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीएचएल ने लॉन्च किया नवोन्मेशी सडक़ परिवहन

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dhl launches navonmanshi road transport 315717नई दिल्ली। डीएचएल ने पूरे भारत में नवोन्मेशी सडक़ परिवहन लॉन्च किया है। डीएचएल स्मारट्रकिंग सॉल्यूशंस ‘टेकलॉग’ का इस्तेमाल करता है जिसमें नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के प्रयोग के माध्यम से लॉजिस्टिक्स को स्मार्ट बनाया गया है। इसका उद्देश्य 2028 तक भारत में 10,000 मजबूत आईओटी-युक्त और तापमान नियंत्रित पूर्ण मालिकाना हक वाला बेड़ा तैयार करना है। इस कदम से 20,000 से अधिक चालकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

दुनिया की सबसे प्रमुख मेल और लॉजिस्टिक्स कंपनी डॉयचे पोस्ट डीएचएल ग्रुप (डीपीडीएचएल) ने बुधवार को भारत में डीएचएल स्मारट्रकिंग लॉन्च करने की घोषणा की। इसके तहत ऑटोमोटिव, डेयरी, ई-कॉमर्स, पैकेटबंद खाना, दवाओं और क्विक सर्विस रेस्तरां जैसे उद्योग सेवा ले सकते हैं।

कंपनी ने नीरज बंसल को डीएचएल स्मारट्रकिंग का सीईओ नियुक्त किया है जो भारत में कंपनी की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार होंगे।

डॉयचे पोस्ट डीएचएल ग्रुप के बोर्ड मेम्बर फॉर कॉरपोरेट इन्क्यूबेशंस जॉरजेन जर्डेस ने कहा, ‘‘भारत डॉयचे पोस्ट डीएचएल ग्रुप के लिए अविश्वसनीय रूप से एक महत्वपूर्ण बाजार है। फिलहाल सडक़ ढुलाई में अधिकतर ढुलाई गतिविधि शामिल है और यह भारत में सबसे बड़ी परिवहन श्रेणी है। डीएचएल स्मारट्रकिंग की ओर से बेहतर कुशलता के साथ हम 1,00,000 टन कार्गो की ढुलाई और हर दिन पूरे भारत में 40 लाख से अधिक किलोमीटर दूरी तय करने की उम्मीद करते हैं।’’

इससे परिवहन का समय पारंपरिक ट्रकिंग उद्योग के मुकाबले 50 फीसदी तक कम हो जाएगा और इस्तेमाल करने की आसानी, एक छोर से दूसरे छोर तक कंसाइनमेंट की दृष्यता, तापमान नियंत्रित क्षमताओं और रियल टाइम ट्रैकिंग के साथ 95 फीसदी अधिक विश्वसनीयता मुहैया कराई गई।

डीएचएल ई-कॉमर्स इंडिया के सीईओ मैल्कम मॉन्टेइरो ने कहा, ‘‘2020 तक भारत में तापमान नियंत्रित परिवहन की मांग प्रति वर्ष 15 फीसदी की दर से बढऩे का अनुमान है। डीएचएल स्मारट्रकिंग भारत में हमारे ग्राहकों को उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिहाज से विस्तार करने और अपने कारोबारी परिचालन को सरल बनाने का मौका देता है।’’

(आईएएनएस)

[@ इन 6 महिलाओं के बारे में जान हो जाएंगे हैरान]


[@ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]


[@ महिला बॉडीबिल्डर की ऐसी बॉडी देखकर सभी है हैरान]