businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीएचएफएल का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dhfl profit up 29 percent 239041नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में निजी क्षेत्र की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल के मुनाफे में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि 260 करोड़ रुपये रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) में तिमाही दर तिमाही आधार पर 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 88,236 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 72,012 करोड़ रुपये थी।

डीएचएफएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान ने बताया, ‘‘डीएचएफएल ने सुदृढ़ प्रदर्शन किया है और नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कई महत्वपूर्ण विकासोन्मुख उपलब्धियां हासिल की हैं। डीएचएफएल ने एयूएम के निरंतर विकास को दर्ज किया है, जोकि हमारी विकास रणनीतियों, बिजनेस मॉडल और भारत में गृह स्वामित्व सक्षम बनाने के व्यापक लक्ष्य की प्रतिबद्धता की सफलता को दर्शाती हैं। यह सभी हमें वित्त वर्ष 2018 के लिए हमारे लक्ष्यों को हासिल करने की गति बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स]


[@ क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें ]


[@ Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास]