businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेल टेक्नॉलजीज ने जीई के साथ किया बहु-वर्षीय समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dell technologies signs multi year deal with ge 256465नई दिल्ली। डेल टेक्नॉलजीज ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी दिग्गज जीई के साथ बहु-वर्षीय समझौते की घोषणा की, जिसके तहत जीई अपने जारी डिजिटल रूपांतरण प्रयासों के तहत डेल इंक के अवसंरचना और एंड-यूजरर कंप्यूटिंग समाधान का प्रयोग करेगी।

इस समझौते के तहत डेल इंक जीई के लिए प्राथमिक अवसंरचना आपूर्तिकर्ता बन जाएगी। डेल ने इसे सबसे बड़ा गैरसरकारी सौदा बताया है।

जीई अब डेल के ईएमसी सर्वर्स, स्टोरेज, बैकअप और संबंधित व्यावसायिक सेवाओं का उपयोग करेगा, जिसका लक्ष्य स्वचालित तथा फ्लैश अनुकूलित समाधान के साथ अपने आईटी अवसंरचना की विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाना है।

डेल टेक्नॉलीज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशेल डेल ने कहा, ‘‘हम जीई के साथ अपने संबंधों को गहरा बनाने को लेकर उत्साहित हैं, उन्हें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी। वहीं, औद्योगिक इंटरनेट के लिए क्या संभव है, इस पर पारस्परिक अन्वेषण को जारी रखेंगे।’’

इस सौदे के वित्तीय विवरणों का खुलासा नहीं किया गया है।

जीई के उपाध्यक्ष और मुख्य तकनीकी अधिकारी (डिजिटल प्रौद्योगिकी) क्रिस ड्रूमगूले ने एक बयान में कहा, ‘‘आज हम जो निवेश कर रहे हैं, वह दुनिया भर के हमारे कर्मचारियों के एंड-यूजर अनुभव को सुधारेगा और आगे बढ़ाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ ‘खास दिन’ खूबसूरत दिखने के लिए करें यह आसान उपाय]


[@ 37 देशों में मिली यह अनजान खूबसूरत औरतें]