businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी पूर्व के सामान बेचने की समय सीमा अब 31 दिसंबर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 deadline to sell pre gst goods extended till dec 31 260027नई दिल्ली। सरकार ने जीएसटी पूर्व के सामानों की बिक्री की समय सीमा शुक्रवार को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी। ये सामान नई दर पर स्टिकर के साथ बेचे जाएंगे।

इसके पहले यह समय सीमा 30 सितंबर थी। यह नई समय सीमा उद्योग और खुदरा विक्रेताओं की तरफ से किए गए कई अनुरोधों के बाद तय की गई है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पैकेटबंद सामानों पर उद्योग जीएसटी के बाद के नए एमआरपी वाले स्टीकर लगाकर 31 दिसंबर तक बेच सकता है।’’

उल्लेखनीय है कि पहली जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद कई पैकेटबंद सामानों की खुदरा दरों को बदलने की जरूरत आ पड़ी थी।

(आईएएनएस)

[@ इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]


[@ अनन्नास इतने सारे लाभ जानकर हो जाएगें हैरान]