businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाटाविंड की कुल टैबलेट बिक्री में 34.2 प्रतिशत हिस्सा

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 datawind gains 34 percent share in india tablet market in q1 2016 39840नई दिल्ली। डाटाविंड इंक ने वर्ष 2016 की पहली तिमाही भारत में कुल टैबलेट बिक्री में 34.2 प्रतिशत हिस्से के साथ बाजार पर दबदबा कायम रखा है। इंटरनेट सेवा सुलभ कराने में अग्रणी कम्पनी डाटाविंड को इन आकड़ों के साथ अपनी रिपोर्ट में सीएमआर ने दूसरे स्थान पर आए ब्रांड सैमसंग से काफी आगे बताया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईडीसी के हाल की रिपोर्ट ने भी डाटाविंड का बाजार पर दबदबा रखने की पुष्टि की है। सैमसंग और लेनोवो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। गौरतलब है कि सीएमआर और आईडीसी दोनों ने लगातार दूसरी तिमाही डाटाविंड के नंबर एक होने की पुष्टि की है।

सीएमआर के अध्ययन के अनुसार भारत के 5000 रुपये (लगभग 75 डॉलर) से कम कीमत के 74.4 प्रतिशत टैबलेट बाजार पर डाटाविंड का कब्जा है। यह बाजार का सबसे बड़ा और सबसे तेज विकसित होता सेगमेंट है। भारत के संपूर्ण टैबलेट बाजार में इसकी हिस्सेदारी बढ़ कर 46 प्रतिशत हो गई है।

डाटाविंड के प्रेजिडेंट और सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘‘ग्राहकों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करते हुए हम ने इस तिमाही रिकॉर्ड संख्या में टैबलेट की आपूर्ति की है। कम कीमत की हमारी डिवाइस के साथ ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री वेब एक्सेस रहता है जो आज भी असंख्य भारतीयों के इंटरनेट से जुडऩे का एकमात्र साधन है।’’

तुली ने कहा, ‘‘डाटाविंड का दृढ़़ विश्वास है कि डिजिटल और इंटरनेट का अभाव कम कीमत के तकनीकी प्रयास से दूर किया जा सकता है। इसलिए हमारी कोशिश कीमत इस स्तर तक कम करने की है कि तकनीकी ‘सर्वसाधारण’ के लिए सुलभ हो जाए और तकनीकी का सही मायनों में प्रजातांत्रीकरण हो जाए।’’

डाटाविंड की सभी डिवाइस पर एक साल अनलिमिटेड इंटरनेट फ्री है और इसमें बाजार के सबसे सस्ते उपलब्ध प्लान भी जबरदस्त कामयाब हैं क्योंकि इनमें कम्पनी की यूनिक, पेटेंट तकनीकी है जिससे वेब ब्राउज करने के लिए डाटा खपत में 97 प्रतिशत तक कमी आती है। (IANS)