businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाबर इंडिया ने अमेजन पर लांच किए 30 उत्पाद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dabur india launches 30 products on e commerce company amazon 259488नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर लोगों के बीच पहुंच बनाने की कोशिश के तहत एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर अपने 30 उत्पाद लांच किए हैं। कंपनी ने कहा कि अमेजन के वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के सहयोग से हम अपने प्रसिद्ध उत्पाद जैसे वाटिका हेयर ऑयल, मिशवाक टूथपेस्ट, रेड टूथपेस्ट और च्यवनप्रास को अमेरिका में उपभोक्ताओं को बेच पाएंगे।

डाबर इंडिया के कंज्यूमर केयर बिजनेस के कार्यकारी निदेशक कृष्ण कुमार चुटानी ने कहा, हम लोग 30 उत्पादों के साथ शुरुआत कर रहे हैं और जल्द ही हम अपने 80 उत्पादों को लांच करेंगे। हम इस पर अपने स्थानीय टीम के साथ मिलकर योजना बना रहे हैं। चुटानी ने कहा कि ये 80 उत्पाद अगले छह-आठ महीनों के दौरान लांच किए जाएंगे।

डाबर इंडिया के अनुसार, अमेजन के वैश्विक ग्राहकों को ध्यान में रखकर उत्पादों की विशेष श्रृंखला लांच की गई है। डाबर इंडिया के नाम 250 से ज्याद हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पाद दर्ज हैं। डाबर बाल, मुंह, स्वास्थ्य, चर्म और घर की देखभाल और खाने से संबंधित उत्पाद लोगों को बेचता है।

अमेजन इंडिया के बिक्री सेवा के निदेशक और महाप्रबंधक गोपाल पिल्लई ने कहा, वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के अंतर्गत अमेजन डाबर को अपने उत्पादों के लिए विस्तृत बाजार उपलब्ध कराएगा, जो कि वैश्विक उपभोक्ताओं की भारतीय उत्पादों को लेकर बढ़ती भूख को शांत करेगा।

[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]


[@ खट्टे फलों के सेहतभरे लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!]


[@ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]