businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमुख उद्योगों का उत्पादन जनवरी में बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 core industries output rises in january 297833नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में जनवरी में 6.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2017 के दिसंबर में 4 फीसदी थी तथा पिछले वित्त वर्ष के समान माह में 3.4 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘आठ प्रमुख उद्योगों (ईसीआई) का संयुक्त सूचकांक जनवरी में 133.1 रहा, जोकि साल 2017 के जनवरी की तुलना में 6.7 फीसदी अधिक है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से जनवरी के दौरान संचयी विकास दर 4.3 फीसदी रही।’’

ईसीआई सूचकांक में प्रमुख सेक्टरों जैसे कोयला, स्टील, सीमेंट और बिजली की गणना की जाती है तथा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इसका भार 40.27 फीसदी है, जो कि देश के फैक्टरी उत्पादन का मापक है।
(आईएएनएस)

[@ विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय]


[@ पुरुषों के लिए कभी न छोड़े महिलाएं ये आदतें, नहीं तो ...]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]