businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के भाव

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 consumption of petrol diesel for the second consecutive day 362518नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। कच्चे तेल का दाम बढऩे के बाद तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं। दिल्ली में पेट्रोल का भाव फिर 69 रुपये लीटर से ऊपर चला गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 69.07 रुपये, 71.20 रुपये, 74.72 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

चारों महानगरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 62.81 रुपये, 64.58 रुपये, 65.73 रुपये और 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। वहीं, डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69.24 रुपये, 69.11 रुपये, 70.48 रुपये और 70.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.42 रुपये, 62.28 रुपये, 63.24 रुपये और 63.03 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनउ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.32 रुपये, 69.11 रुपये, 73.22 रुपये, 68.18 रुपये, 72.10 रुपये और 69.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.82 रुपये, 62.31 रुपये, 66.08 रुपये, 63.97 रुपये, 64.04 रुपये और 65.18 रुपये प्रति लीटर  हो गए हैं।
(आईएएनएस)

[@ शाओमी ने 2000 रुपए में लॉन्च किया 4जी फोन, जियो को देगा टक्कर]


[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]


[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]