businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘विनिर्माण क्षेत्र में मजबूती लौटने की पुष्टि’

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 confirmation of strengthening of manufacturing sector 286634नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शनिवार को कहा कि ‘‘नवंबर में फैक्टरी उत्पादन में 8.4 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर से विनिर्माण क्षेत्र में मजबूती लौटने की पुष्टि होती है।’’

गर्ग ने ट्वीट किया, ‘‘नवंबर में प्रमुख क्षेत्रों की विकास दर 6.8 फीसदी रहने और पीएमआई (पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक) के कई सालों के उच्च स्तर 54.7 पर रहने, आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) की वृद्धि दर 8.4 फीसदी रहने से यह पुष्टि होती है कि विनिर्माण क्षेत्र में तेजी लौट रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरी छमाही में औद्योगिक विकास दर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) से अधिक होगी, जिसके सीएसओ (केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय) ने 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।’’

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चलता है कि देश का फैक्टरी उत्पादन नवंबर में बढक़र आठ फीसदी से ज्यादा रहा, जोकि अक्टूबर में 1.99 फीसदी और वित्त वर्ष 2016-17 के नवंबर में 5.1 फीसदी पर था।

सीएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फैक्टरी उत्पादन में तेजी का मुख्य कारण विनिर्माण क्षेत्र में हुई तेज वृद्धि है। (आईएएनएस)

[@ ये यमलोक का है दरवाजा]


[@ बदलते मौसम में एलर्जी से ऐसे करें बचाव]


[@ अनसुनी बात : इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार... ]