businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रतिस्पर्धा में हवाई किराया 30 फीसदी घटा : मंत्री

Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 competition led to 30 percent airfare drop in india minister 174679पणजी। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा वाणिज्यिक विमानन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित कराने के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक गिरावट के कारण हवाई किराए में 30 फीसदी तक गिरावट आई है।

नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को कहा, ‘‘अगर हम पूरे देश में देखें, तो औसत हवाई किराए में 30 फीसदी तक की गिरावट आई है। हालांकि इसमें कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की प्रमुख भूमिका है, लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण भी कीमतें गिरी हैं, जिसमें मंत्रालय की बड़ी भूमिका है।’’

राजू ने कहा, ‘‘जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मंत्रालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का लाभ यात्रियों को मिलता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले दो सालों में औसत विमान किराए में 30 फीसदी की गिरावट आई है।’’(आईएएनएस)

[@ सुंदर,खूंखार पत्नियां,जानिए इनके कारनामे]


[@ गुरू चाण्डाल योग]


[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]