businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोलगेट-पॉमोलिव का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 colgate palmolive q4 net profit up 32 percent 315201मुंबई। कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया (सीपीआईएल) के मुनाफे में मार्च में खत्म हुई तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 32.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में एफएमसीजी (तेज खपत उपभोक्ता वस्तु) दिग्गज ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 188.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 142.58 करोड़ रुपये था।

हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के कुल आय में 7.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1,100.14 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में यह 1,186.03 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का मुनाफा 16.62 फीसदी बढक़र 673.37 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017 में 577.43 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए एक ‘विशेष-चौथा अंतरिम लाभांश’ 11 रुपये प्रति शेयर (1 रुपये के सममूल्य पर) देने की सिफारिश की है।
(आईएएनएस)

[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]


[@ क्या जानते है आप खजूर के इतने चमत्कारी लाभ!]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]