businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोका-कोला ने एक्वेरियस ग्लूकोचार्ज और मिनट मेड विटिंगो लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coca cola launches aquarius glucocharge and minute maid vitingo 311007नई दिल्ली। देश की अग्रणी बेवरेज कंपनियों में से एक कोका-कोला इंडिया ने गुरुवार को हाइड्रेशन एवं न्यूट्रिशियस डाइल्यूटेबल्स की नई श्रेणियों में प्रवेश करते हुए - एक्वेरियस ग्लूकोचार्ज और मिनट मेड विटिंगो ड्रिंक लांच किया, जो आवश्यक मिनरल्स और पोषक तत्वों से भरपूर है। फलों के जूस के साथ यह नॉन-काबोर्नेटेड, कम चीनी वाला बेवरेज 200 एमएल के पैक में 10 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

कोला-कोला भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष टी. कृष्णकुमार ने कहा कि एक्वेरियस ग्लूकोचार्ज को ग्लूकोज, आवश्यक मिनरल्स (पोटौशियम, सोडियम, कैल्शियम) तथा फलों के जूस से तैयार किया गया है। यह उत्पाद खास तौर पर गर्म तापमान में रहने वाले भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है, जिन्हें थकान मिटाने के लिए दोबारा खुद को तुरंत हाइड्रेट करने (शरीर में पानी की कमी दूर करने) की जरूरत होती है।

उन्होंने बताया कि मिनट मेड विटिंगो एक विशेष फॉर्मूला से तैयार किया गया प्रोडक्ट है, जो भारत में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी और कुपोषण दूर करने के लिए बनाया गया है। इस फॉर्मूले को आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी, जिंक, फॉलिक एसिड, विटामिन बी2 और बिटामिन बी12 के साथ मजबूती प्रदान की गई है। यह उत्पाद 18 ग्राम के सिंगल सर्विंग पैक में आता है, जिसकी कीमत 5 रुपये होगी। विटिंगो के क्लिनिकल परीक्षण से यह सुनिश्चित किया गया है कि इसके नियमित सेवन से आयरन की कमी, एनेमिया और बच्चों में विटामिन सी की कमी काफी हद तक दूर होगी।  

कृष्णकुमार ने कहा, ‘‘गर्मी के चरम पर पहुंचने के समय एक्वेरियस ग्लूकोचार्ज और मिनट मेड विटिंगो की पेशकश के साथ ही हमने री-हाइड्रेट, रिप्लेनिश और रिचार्ज के क्षेत्र में कदम रखा है। ऐसे बेहतर एवं पौष्टिक बेवरेज उत्पादों को खास तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है, जो अधिक एवं पौष्टिक हाइड्रेशन की उनकी जरूरतों को पूरी करेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]


[@ जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]


[@ लडकियों को इन नामों से पुकारा तो आ जाएगी शामत]