businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिजली संयंत्रों को कोल इंडिया की आपूर्ति 9.2 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india supplies to power plants up by 92 percent 276420कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने रविवार को कहा कि बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल से नवंबर की अवधि में 9.2 फीसदी बढक़र 29.058 करोड़ टन हो गई। यह बीते साल इसी अवधि के दौरान 26.6 करोड़ टन रही थी।

एक बयान में कोल इंडिया ने कहा, ‘‘सीआईएल की देश के बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति अप्रैल-नवंबर 2017 में 9.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 29.058 करोड़ मिट्रिक टन हो गई और इसमें वृद्धि जारी है। इसकी तुलना में अप्रैल-नवंबर 2016 में 26.6 करोड़ मीट्रिक टन की आपूर्ति रही थी।’’

इसमें कहा गया कि देश के तापीय बिजली स्टेशनों में सिर्फ नवंबर में कोयला आपूर्ति 9 फीसदी बढक़र 4.092 करोड़ मीट्रिक टन हो गई, इसी अवधि के दौरान बीते साल इसकी आपूर्ति 3.756 करोड़ मीट्रिक टन रही।
(आईएएनएस)

[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार तो...]