businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया के समेकित शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india q1 net drops 23 percent to rs 2351 cr on higher expenses 246387कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने जून में समाप्त तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत गिरावट दर्ज की। शेयर बाजार में दाखिल एक रपट के अनुसार, कंपनी ने एक वर्ष पूर्व समान अवधि में कर बाद के मुनाफे के रूप में 3,065.2 करोड़ रुपये दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में सीआईएल की समेकित आय 4.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 21,774.7 करोड़ रुपये रही।

हालांकि कंपनी का समेकित खर्च मौजूदा वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में बढक़र 17,836.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 16,197.8 करोड़ रुपये रहा।

देश के कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान करने वाली सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी का उत्पादन पहली तिमाही में 11.88 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 12.56 करोड़ टन रहा था।
(आईएएनएस)

[@ बच्‍चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]


[@ चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज]


[@ करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट]