businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया के छमाही उत्पादन में 0.8 प्रतिशत वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india half yearly production grows 08 percent 261121कोलकाता। कोल इंडिया ने मंगलवार को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान इसके छमाही उत्पादन में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पिछले वर्ष के 23.006 करोड़ टन के मुकाबले 23.187 करोड़ टन दर्ज की गई।

 खनन प्रोविजनल डाटा के अनुसार, सितंबर माह में 3.877 करोड़ टन उत्पादन दर्ज किया गया, जो इस माह के लिए निर्धारित लक्ष्य 3.832 करोड़ टन से ज्यादा है। हालांकि कोयला उत्पादन अपने छमाही लक्ष्य को प्राप्त करने से पांच प्रतिशत दूर रह गया।

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की छमाही में कुल व्यापार का 96 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया। कंपनी ने कुल व्यापार के लिए 27.966 करोड़ टन का लक्ष्य रखा था।

सितंबर माह में कुल व्यापार का लक्ष्य 4.234 करोड़ टन रखा गया था, लेकिन कंपनी ने इसमें अपनी बढ़त बनाते हुए 4.358 करोड़ टन का लक्ष्य हासिल किया।

कोल इंडिया के अंतरिम चेयरमैन गोपाल सिंह ने पिछले माह वार्षिक आमसभा की बैठक के दौरान भविष्य की मांग और आयात को कम होने की स्थिति में इस घरेलू जीवाश्म ईंधन भंडार के त्वरित गति से दोहन पर जोर दिया था।

सिंह ने कहा था कि पिछले तीन वर्षों के दौरान कोयला उत्पादन में वृद्धि हुई है, जिससे आयात में कमी आई है और 25,900 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई।

(आईएएनएस)

[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]


[@ शनिवार को भूलकर भी नहीं लाएं घर में ये 10 चीजें]


[@ राशिनुसार : महादेव का ऐसा अभिषेक देगा व्यापार और नौकरी में चमत्कार ]