businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन जुलाई से घटाएगा वाहनों पर आयात शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 china to cut auto import tariffs from july 315462बीजिंग। चीन 1 जुलाई से वाहनों और उसके कलपुर्जों पर लगाए गए आयात शुल्क में कटौती करेगी। चीन के वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि कारों के आयात के लिए 125 वस्तुओं पर 25 फीसदी का शुल्क लगाया गया है, जबकि चार सामानों पर 20 फीसदी शुल्क लगाया है। इन दोनों शुल्कों को घटाकर 15 फीसदी कर दिया जाएगा।

वाहन के कलपुर्जों के 79 वस्तुओं पर वर्तमान में 8 फीसदी, 10 फीसदी, 15 फीसदी, 20 फीसदी और 25 फीसदी शुल्क लगाया जाता है, जिसे घटाकर 8 फीसदी कर दिया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘चीन एक बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा करता है। वाहन आयात शुल्क को कम करना सुधार का एक बड़ा कदम है।’’

इस कदम से चीन में वाहनों पर औसत शुल्क 13.8 फीसदी होगा, जबकि वाहनों के कलपूर्जों पर यह 6 फीसदी होगा।

इससे चीन के घरेलू बाजार में आपूर्ति बढ़ेगी तथा लोगों की विविध जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, ताकि अधिक मात्रा में और किफायती ग्राहक अनुभव प्रदान किया जा सके।

(आईएएनएस)

[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]


[@ अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न ]


[@ राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे]