businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चंदा कोचर का वेतन 64 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chanda kochhar total remuneration up 64 percent in 2016 17 218787नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का कुल पारिश्रमिक 64 फीसदी बढक़र 7.85 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 4.80 करोड़ रुपये था। इसमें मूल वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि और 2.20 करोड़ रुपये का प्रदर्शन बोनस भी शामिल है।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 की अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि कोचर ने बेसिक सैलरी के रूप में 2.67 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जबकि पिछले साल उनकी बेसिक सैलरी 2.32 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2016-17 में सीईओ के वेतन में मुख्यत: इसलिए इजाफा किया गया कि पिछले साल शीर्ष प्रबंधन ने बैंक के खराब प्रदर्शन के कारण किसी प्रकार के परर्फोमेंस बोनस देने से मना कर दिया था।

बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि कोचर के भत्ते और लाभ में वित्त वर्ष 2016-17 में 47 फीसदी की बढ़ोतरी की गई और यह 2.44 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 1.66 करोड़ रुपये थी।

कोचर के अलावा बैंक के अन्य प्रबंध निदेशकों की बेसिक सैलरी के साथ प्रदर्शन बोनस में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है।

(आईएएनएस)

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ घरेलू उपाय करे मुंहासों को आसानी से छूमंतर]


[@ सरसों तेल के ये नुस्खे बना देंगे आपको आकर्षक]