businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बौद्ध परिपथ के लिए मोदी सरकार ने मंजूर की 100 करोड़ की योजनाएं

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 central government approves 100 crore schemes for buddhist circuits 244465कुशीनगर। बौद्ध परिपथ के कुशीनगर, कपिलवस्तु व श्रावस्ती में पर्यटन विकास के लिए केन्द्र सरकार ने 100 करोड़ की योजनाएं मंजूर की है। इसके लिए पिछले दिनों पहली किस्त 20 करोड़ प्रदेश सरकार को दे भी दिया है। कार्यदायी संस्था भी नामित कर दिया गया है। जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा।

इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रवीन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए कपिलवस्तु में हेलीपैड, श्रावस्ती में बुद्धा थीम पार्क कुछ अलग व नई चीज होगी लेकिन तीनों स्थानों पर सामान्य रूप से वेस्ट मैनेजमेण्ट, सीसीटीवी, वाई-फाई, वेटिंग एरिया, पाकिर्ंग, मॉडर्न टॉयलेट, सोलर लाइटिंग के साथ कई अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी।

कुशीनगर, कपिलवस्तु व श्रावस्ती में लाइट एण्ड साऊण्ड शो में कुछ-कुछ अलग होगा। इसके जरिए महात्मा बुद्ध के जीवन वृत्त, व्यक्तित्व व कृतित्व पर फिल्म दिखाई जाएगी। स्थानीय घटनाओं पर बन रही स्क्रिप्ट भी अंतिम चरण में है। इसमें कुशीनगर में महा परिनिर्वाण, कपिलवस्तु में बचपन तो श्रावस्ती में जीवनकाल में बुद्ध द्वारा सर्वाधिक 24 वषार्वास आधुनिक तीन महीने का मानसून सत्र व्यतीत करने के दौरान की घटनाओं, उपदेश आदि के साथ वहां की प्रमुखतम घटना डाकू अंगुलिमाल की उनसे मुलाकात व उसका हृदय परिवर्तन की घटना प्रमुख होगी।

उन्होंने दूरभाष पर बताया कि कुशीनगर में प्रथम चरण में पर्यटकों के लिए वेटिंग एरिया व मॉडर्न टॉयलेट, पार्किं ग व जलापूर्ति व्यवस्था होगी। वेटिंग एरिया के पास वाहनों की पाकिर्ंग व शुद्ध ठंडा-गरम पेयजल की भी व्यवस्था होगी।

इसी तरह कपिलवस्तु में विभाग की 30 एकड़ भूमि पर पर्यटकों की सुविधा के लिए हेलीपैड, एक ही छत के नीचे सभी सुविधाओं के साथ टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर बनेगा। सीसी टीवी, वाई-फाई, पार्किंग, सोलर लाइटिंग आदि की भी व्यवस्था होगी। श्रावस्ती में बुद्धा थीम पार्क व ब्यूटीफिकेशन ऑफ वर्ल्ड पीस बेल कुछ अलग होगा। 50 सीट का मॉडर्न टॉयलेट के साथ वेटिंग एरिया, पाकिर्ंग व वॉच टॉवर भी बनेगा। वेस्ट मैनेजमेण्ट, सोलर लाइटिंग, सीसी टीवी कैमरे व वाई-फाई सिस्टम भी होगा।

इन कार्यो के लिए धनराशि जारी हो गई है। कार्यदायी संस्थाएं जल्द ही कार्य भी शुरू कर देंगी। इससे बौद्ध परिपथ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों विशेषकर विदेशी पर्यटकों को काफी सुविधा हो जाएगी। पर्यटक इन स्थानों पर रात्रि विश्राम करेंगे तो प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कई तरह के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

-आईएएनएस

[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]


[@ आखिर क्यों करती हैं लडकियां Break-up]


[@ घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स]