businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रणनीतिक विनिवेश के लिए केंद्र जारी करेगा ज्यादा EOI

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 center will issue more eoi for strategic disinvestment 276284कोलकाता। केंद्र सरकार इस साल विनिवेश से 72,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। नवंबर के आखिर तक सरकार ने करीब 52,500 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर ली है। रणनीतिक विनिवेश से धन जुटाने के लिए सरकार पहले ही आठ एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) जारी कर चुकी है और अगले चार से छह सप्ताह में सरकार कुछ और की पेशकश कर सकती है।

निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन सचिव नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (सीपीएसई) के रणनीतिक विनिवेश के लिए आठ ईओआई जारी किए हैं और अगले चार से छह सप्ताह में कुछ और लेकर आ सकती है। उन्होंने कहा कि विनिवेश से कुल 72,500 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य में 52,500 करोड़ रुपये नवंबर के अंत तक आ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की 13 कंपनियों को स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध करने की मंजूरी मिली है और चार कंपनियां पहले ही सूचीबद्ध कर ली गई हैं। एयर इंडिया को बेचने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार ने रणनीतिक विनिवेश को नीतिगत मंजूरी प्रदान की है और सतर्कतापूर्वक मसले को प्रक्रिया में लाया जा रहा है। उचित प्रयास जारी है।

[@ ऐश ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, 1994 से 2017 तक का सफरनामा ]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ अगर वजन घटाने की ठानी है,तो इसे जरूर पढें]