businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरा आभूषण निर्यात कंपनी के निदेशकों के खिलाफ एलओसी जारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cbi issues locs against diamond jewellery export firm directors 297291नई दिल्ली। सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) के हुए 389.85 करोड़ रुपये कर्ज घोटाले में दिल्ली के द्वारका सेठ इंटरनेशनल के निदेशकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।

जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने करोलबाग के हीरा आभूषण निर्यात कंपनी के निदेशकों - सभ्या सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार सिंह, रवि सिंह के खिलाफ एलओसी जारी किया है।

ओबीसी द्वारा 2014 में कंपनी द्वारा कारोबार बंद करने तथा सेठ के देश से बाहर भाग जाने के बाद उसके फंसे हुए कर्ज को लेकर पिछले साल 16 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया था।

सीबीआई ने भारतीय मूल के कंपनी के निदेशकों और भागीदारों को ढंूढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल ने 2007 से 2012 के बीच सोने के आभूषण के निर्यात/आयात को लेकर लेटर्स ऑफ क्रेडिट के माध्यम से कर्ज और अन्य सुविधाएं हासिल की थी, लेकिन कर्ज को लौटाने में नाकाम रही।

बैंक की जांच में यह पाया गया कि फर्जी कंपनियों के जरिए लिए गए कर्ज की रकम का गबन किया गया।
(आईएएनएस)

[@ इतने लम्बे पैर देख रह जाएंगे दंग ]


[@ अब नींद से घटेगा मोटापा, वो भी ऐसे... ]


[@ जानें पूजा के वक्त किन बातों का रखना चाहिए]