businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैश सुविधा का मार्च 2018 तक 100 करोड़ रुपये कर्ज देने का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cash suvidha to target 100 crores loan by march 2018 273124नई दिल्ली। उद्यमियों की तत्काल नगदी की आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए देश की सबसे तेज गति से बढ़ती फिनटेक कंपनी कैश सुविधा ने मार्च 2018 तक 100 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित 100 करोड़ रुपये के लक्ष्य में से कंपनी ने अब तक एसबीएल, एसएमई, एमएसएमई और पर्सनल लोन के तहत 56 करोड़ रुपये का कर्ज देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

कैश सुविधा के संस्थापक राजेश गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य उभरते और नए उद्यमियों के साथ-साथ प्रतिभाशाली कारोबारियों की कारोबार यात्रा को बेहतर बनाना है। अब तक हमने 27 हजार से ज्यादा लोगों को कर्ज उपलब्ध कराया है। 2016 में स्थापना के बाद से अब तक हमने करीब 88 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराया है। हमारा लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष में कारोबार को तीन गुना विस्तार देने का है।’’
(आईएएनएस)

[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]


[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]


[@ भारत में भी है शादी से पहले हनीमून मनाने की प्रथा!]