businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केनरा बैंक को 4859.77 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 canara bank posts net loss of rs 485977 cr in q4 312622मुंबई। सरकारी केनरा बैंक ने 31 मार्च, 2018 को खत्म हुई तिमाही में कुल 4,859.77 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि इस दौरान कंपनी ने फंसे हुए कर्जों के लिए करीब 200 फीसदी ज्यादा का प्रावधान किया है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बैंक ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 214.18 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की आय में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 11,555.11 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,889.20 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्जों के लिए उसने 31 मार्च, 2018 को खत्म हुई तिमाही में 8,762.57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,924.08 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (फंसे हुए कर्जे) 28,542.4 करोड़ रुपये थीं, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 21,648.98 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ जवान रहने के लिए मॉडल को लगा ये चस्का]


[@ चुटकी भर नमक से हो सकते हैं चमत्कार ]


[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]