businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल-फाइबर होम के बीच साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl ties up with fibre home to manufacture telecom equipment 270849नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने शुक्रवार को फाइबर होम प्राइवेट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर बीएसएनएल की फैक्ट्रियों में दूरसंचार उपकरण और ऑप्टिकल फाइबर केबल का निर्माण करेंगी।

बीएसएनएल की 7 दूरसंचार फैक्ट्रियां है, जिसमें करीब 1,600 कर्मचारी काम करते हैं, जहां दूरसंचार उपकरणों का निर्माण किया जाता है।

बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस समझौते से भारत को उच्च गुणवत्ता के दूरसंचार उपकरण किफायती कीमत पर मिलेंगे। बीएसएनएल हमेशा इस तरह के व्यावहारिक कार्यक्रम अपनाकर सरकार के सपनों को पूरा करने का प्रयास करता है।’’

फाइबर होम (फाइबर होम इंडिया लि. की पूर्णस्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी) चीन में दूरसंचार उपकरण बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

दोनों कंपनियों के बीच भागीदारी से देश में नई तकनीक आएगी।

(आईएएनएस)

[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]