businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल, इनमारसेट ने सेटेलाइट फोन का रास्ता खोला

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl inmarsat opens satellite phone gateway 218004नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और इनमारसेट ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर एक नया भारतीय जीएसपीएस प्रवेश द्वार खोल दिया जिससे इनमारसैट की चौथी पीढ़ी के सेटेलाइट के माध्यम से सरकारी और निजी क्षेत्र के ग्राहकों को सैटेलाइट फोन सेवाएं मुहैया कराई जा सकेगी।

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह ‘डिजिटल इंडिया’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि कनेक्टिविटी सभी के लिए उपलब्ध हो।’’

बीएसएनएल ने कहा कि दूरसंचार विभाग के लाइसेंस के तहत गाजियाबाद स्थित नया जीएसपीएस गेटवे बीएसएनएल और इनमारसैट को पूरे देश में सैटेलाइट फोन प्रयोक्ताओं की मांग को पूरा करने में सक्षम बनाएगा।

बयान में कहा गया इससे सरकार को रक्षा सेवाओं, वाणिज्यिक उद्यमों, समुद्री उद्योग और भारत के दूरदराज के समुदायों के लिए सुरक्षित संचार की सेवा मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

(आईएएनएस)

[@ लाल किताब : इन उपायों के बाद "बुरे दिन" बदलने लगेंगे "अच्छे दिनों" में]


[@ ये चीजें देंगे दान, तो जीवन में होते रहेंगे चमत्कार ]


[@ Special: कुटिल मुस्कान, झुकी कमर, तल्ख संवाद अर्थात् ललिता पवार ]