businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में BMW अपने लगभग 2 लाख वाहन वापस लेगी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bmw to recall vehicles in china over airbag defects 146886बीजिंग। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू चीन में अपने 193,611 वाहनों को बाजार से वापस लेगी। इन वाहनों के एयरबैग में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इन्हें बाजार से वापस लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन इंस्पेक्शन एंड क्वारेनटाइन ने बयान में कहा कि जब कार चालक और आगे की सीट पर बैठे यात्री के लिए एयरबैग सक्रिय होते हैं तो कार के भीतर लगा गैस जनरेटर क्षतिग्रस्त हो जाता है।

बीएमडब्ल्यू ने प्रभावित मॉडल के ये डिफेक्टिव पार्ट निशुल्क बदलने का वादा किया है।

इन डिफेक्टिव कारों को बाजार से वापस लेने की प्रक्रिया एक अगस्त 2017 से शुरू हो जाएगी।

प्रभावित वाहनों में नौ दिसम्बर 2005 से 23 दिसम्बर 2011 के बीच आयात की गई 168,681 कारें शामिल हैं। वहीं, 12 जुलाई 2005 से 31 दिसम्बर 2011 के बीच विनिर्मित 24,750 कारें शामिल हैं।
(आईएएनएस)