businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएलएस इंटरनेशनल के लाभ में 93 फीसदी का इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bls international registers 93 percent growth 315723नई दिल्ली। वीजा, पासपोर्ट व अन्य नागरिक सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड (बीएलएस) ने बुधवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष में 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुई तिमाही में उसे 96.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जोकि 2017 की समान तिमाही में दर्ज किए गए लाभ 50.1 करोड़ रुपये से 93 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का पीएटी मार्जिन 12.2 प्रतिशत रहा, जबकि वित्तवर्ष 2017 में यह 7.9 प्रतिशत था।

मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष में कंपनी की कुल आय 793.1 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल की आय 637.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.4 प्रतिशत ज्यादा है।

वित्तवर्ष 2018 के लिए कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 9.4 रुपये दर्ज की गई, जबकि वित्तवर्ष 2017 के लिए यह 4.9 रुपये थी।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही में कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वैश्विक कॉन्ट्रैक्ट में बढ़ोतरी हुई है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी कारोबार में इजाफा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह बिजनेस अपने देश के नागरिकों को वीजा प्रोसेस आउटसोर्सिंग में टेलर-मेड समाधान प्रदान करने के लिए शुरू किया। इस विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के चलते 10 मार्च, 2018 को मुंबई में ‘इंडियाज बेस्ट वीजा आउटसोर्सिंग सर्विसेज कंपनी’ के रूप में हमें सम्मानित किया गया।’’

(आईएएनएस)

[@ कुदरती उपाय से पाएं ढीली त्वचा में कसाव ]


[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]


[@ 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे]