businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्लैकबेरी ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 blackberry unveils cloud based communications platform 170237नई दिल्ली । कनाडा की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने गुरुवार को बीबीएम एंटरप्राइज एसडीके (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट) लांच किया, जो कि एक क्लाउड आधारित संचार मंच है। यह डेवलपरों को सुरक्षित मैसेजिंग, वॉयस और वीडियो क्षमता को एप्लिकेशन और सेवाओं में एकीकृत करने में सक्षम बनानेवाली सेवा (सीपीएएएस) है।

ब्लैकबेरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टे बेयर्ड ने कहा, ‘‘हम कंपनी के लिए नया राजस्व प्रवाह खोल रहे हैं, जोकि पूरी तरह से क्लाउड आधारित संचार पर आधारित है। इसका निर्माण डेवलपरों, आईएसवीएस और उद्योगों की सुरक्षा और अनुपालन आवश्यकताओं की सबसे ज्यादा मांग को पूरा करने में मदद के लिए किया गया है।’’

बीबीएम एंटरप्राइज एसकीडे 80 से ज्यादा सिक्यूरिटी सर्टिफिकेट्स के साथ आईओएरस और एंड्रायड के लिए मैसेजेज, वॉयस और वीडियो को सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया कराता है।

कंपनी ने बताया कि बीबीएम एंटरप्राइजेज एसडीके में ब्लैकबेरी के एनओसी के साथ उद्यम श्रेणी की सुरक्षा है।

(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]


[@ ये 5 चीजें ना रखें घर में, वरना नहीं संवरेगी किस्मत]