businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में उतरने के बाद बिटकॉइन की कीमत 10 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 bitcoin prices climb over 10 percent post stock exchange debut 278116टोक्यो। एक प्रमुख अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज (शेयर बाजार) पर फ्यूचर खंड में ट्रेडिंग की शुरुआत के बाद बिटकॉइन की कीमत 10 फीसदी बढक़र 19.9 लाख येन (17,594 डॉलर) हो गई, जबकि सप्ताहांत में इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई थी।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, शिकागो बोर्ड ऑप्संस एक्सचेंज पर रविवार को दोपहर 11.00 बजे बिटकॉइन की ट्रेडिंग शुरू होने के बाद जापान में कॉयनचेक पर बिटकॉइन की कीमत में सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कॉयनचेक जापान का सबसे बड़ा बिटकॉइन एक्सजेंटच है।

हाल के हफ्तों में बढ़ोतरी के बाद रविवार को इस क्रिप्टोकरेंसी के शेयर बाजार में फीचर खंड में उतरने के बाद इसके भविष्य में प्रदर्शन को लेकर आशंकाओं के बीच इसके मूल्य में 15 लाख येन की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन कारोबार शुरू होते ही इसमें तेजी लौट आई।

सीबीओई के अलावा अमेरिकी विनियामक प्राधिकरण ने दुनिया के सबसे बड़े फीचर एक्सचेंज शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज में भी बिटकॉइन के फीचर कारोबार को अनुमति दे दी है, जहां 18 दिसंबर को अनुबंध की पेशकश करेगा, जबकि नासडेक सूचकांक में इसी प्रकार के अनुबंध साल 2018 से शुरू किए जाएंगे।

(आईएएनएस)

[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]


[@ 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..]


[@ ये अचरज भरी बातें जान रह जाएंगे हैरान]