businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

24 कैरेट सोना को मानक कसौटी बनाने पर विचार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bis to frame hallmark standards for 24 carat gold jewellery 273933नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 24 कैरेट सोना को कसौटी (हालमार्किंग) का मानक बनाने पर केंद्र सरकार विचार करेगी। केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हमें कुछ आभूषण निर्माताओं (ज्वेलर्स) ने कहा था कि नई तकनीक से 24 कैरेट सोने का आभूषण बनाना संभव हो गया है। इसलिए हम इसे कसौटी बनाने पर विचार कर रहे हैं।

केंद्र सरकार इससे पहले 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषणों को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर निर्धारित कसौटी बनाने (हालमार्किंग) पर सहमति जता चुकी है। बीआईएस के अनुसार 24 कैरेट सोने से आभूषण बनाना कठिन माना जाता है क्योंकि धातु इस रूप में भंगुर होती है।

[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]


[@ अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’]


[@ विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल]