businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बायोकॉन के मुनाफे में 39 फीसदी की कमी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 biocon net down 39 percent for 2017 18 309878बेंगलुरू। वित्त वर्ष 2017-18 में बॉयोटेक्नॉलजी दिग्गज बायोकॉन के मुनाफे में 39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह 372 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का मुनाफा 612 करोड़ रुपये रहा था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार देर रात की गई नियामकीय फाइलिंग में दवा निर्माता कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 4,130 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 3,922 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी ने मुनाफे में तीसरी तिमाही की तुलना में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो 127 करोड़ रुपये से बढक़र 130 करोड़ रुपये रहा। वहीं, क्रमिक आधार पर राजस्व में 26 फीसदी की वृद्धि हुई, जो कि 931 करोड़ रुपये से बढक़र 1,170 करोड़ रुपये रहा।

बॉयोकॉन की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने चौथी तिमाही में राजस्व में 26 फीसदी की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष का समापन किया, जिसमें बायोलॉजिक्स और शोध सेवा व्यवसायों का प्रमुख योगदान रहा। इनमें क्रमश: 47 फीसदी और 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।’’
(आईएएनएस)

[@ मॉडल का ड्रग रैकेट,ग्राहक स्टूडेंट,हाईप्रोफाईल.... ]


[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]


[@ लाल किताब : इन उपायों के बाद "बुरे दिन" बदलने लगेंगे "अच्छे दिनों" में]