businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिंगो ने सी6 स्मार्टवाच भारतीय बाजार में उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bingo c6 smartwatch launched in indian market 90800नई दिल्ली । भारतीय बाजार में स्मार्टवाच के बढ़ते रुझान को लेकर बिंगो टेक्नोलॉजीस ने अपनी नवीनतम स्मार्टवाच बिंगो सी6 को पेश किया है। इसकी कीमत 2,499 रुपए है और यह काले, सफेद एवं नीले तीन रंगों में उपलब्ध है।

कंपनी के विपणन प्रबंधक अभिनय प्रताप सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ग्राहकों को कम कीमत पर बेहतर उत्पाद मुहैया कराने के ध्येय को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी ने सी6 को पेश किया है। त्योहारी मौसम में किसी को तोहफे में देने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।

बिंगो सी6 में 1.3 इंच की टच स्क्रीन है, जिसका 240 गुणा 240 स्क्रीन रिजोल्यूशन है। यह सॉलिड स्टैनलेस स्टील के फ्रेम में बनी है। यह ब्लूटूथ से कनेक्ट होती है और एप्पल और एंड्राइड दोनों प्रकार के फोनों के साथ इस्तेमाल की जा सकती है।

इसमें मीडियाटेक एमटीके2502सी का प्रोसेसर और 128 एमबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 380 एमएएच की बैटरी है, जिससे तीन घंटे तक बातचीत की जा सकती है। जबकि इससे 180 घंटे का स्टैंडबाय समय मिलता है। इसमें सिमकार्ड लगाने की भी सुविधा है।

सिंह ने कहा, ‘‘बिंगो सी6 स्मार्टवॉच में काफी शानदार और यूजफुल फीचर्स दिए गए हैं। नोटिफिकेशन, कॉल, एसएमएस, कैमरा, पेडोमीटर और एंटी लॉस्ट फंक्शन जैसी सुविधाओं के साथ यह अपने सेगमेंट की बेस्ट स्मार्टवॉच है। बिंगो सी6 के यूजर इसके जरिए कॉल और एसएमएस भेज सकते हैं। इसमें 500 कॉन्टेक्ट तक सेव किए जा सकते हैं। इसमें दिया गया पेडोमीटर अपकी नींद और स्वास्थ्य को मॉनिटर कर करता है। ब्लूटूथ के जरिए कैमरा चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें माइक और स्पीकर भी दिए गए हैं।’’(आईएएनएस)