businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भेल को 15 मेगावाट के सौर संयंत्र का ऑर्डर मिला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bhel bags order for 15 mw solar photovoltaic power plant 231258नई दिल्ली। सरकारी कंपनी भेल ने मंगलवार को कहा कि उसने गुजरात में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर 15 मेगावॉट की सौर फोटोवोल्टेक (एसपीवी) बिजली संयंत्र स्थापित करने का ऑर्डर हासिल किया है।

कंपनी ने बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा, ‘‘गुजरात में चरनाका के गुजरात सोलर पार्क में एसपीवी पावर प्लांट स्थापित करने के लिए गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल लिमिटेड (जीएसीएल) ने भेल को ऑर्डर दिया है।’’

गौरतलब है कि यह गुजरात में भेल की पहली जमीन आधारित सौर पीवी परियोजना होगी। कंपनी वर्तमान में पूरे देश में 180 मेगावाट क्षमता वाले भूमिगत और सौर छतों वाली पीवी परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रही है।

हालांकि, भेल ने परियोजना की लागत का खुलासा नहीं किया।

कंपनी ने कहा कि उसने सौर ऊर्जा की अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण लाइन की क्षमता को 105 मेगावाट और सौर मॉड्यूल की क्षमता के प्रति वर्ष 226 मेगावाट तक बढ़ा दी है।

वर्तमान में, बीएचईएल ऑफ-ग्रिड और ग्रिड-इंटरैक्टिव एसपीवी पावर प्लांटों के लिए ईपीसी समाधान प्रदान करता है और लक्षद्वीप द्वीपसमूह सहित भारत के विभिन्न स्थानों में सौर संयंत्रों की स्थापना की है। (आईएएनएस)


[@ दुनिया के पांच सबसे खतरनाक रोप ब्रिज ]


[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ चुटकी भर नमक से हो सकते हैं चमत्कार ]