businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल ने एजुटेक कंपनी कर्सरा से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti airtelcoursera partner for future ready workforce 275352नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने अमेरिका की एजुटेक कंपनी कर्सरा से भागीदारी की है, ताकि अपने कार्यबल को उन्नत कौशल में दक्ष कर सके। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस भागीदारी के तहत एयरटेल के कर्मचारियों को प्रमुख वैश्विक संस्थान की उभरती नेटवर्क प्रौद्योगिकी और क्लाउड कंप्यूटिंग समेत विभिन्न उन्नत डिजिटल पाठ्यक्रमों तक पहुंच हासिल होगी।

एयरटेल के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्रीकांत बालचंद्रन ने एक बयान में कहा, ‘‘कर्सरा से भागीदारी से हमें हमारे कार्यबल को ऑनलाइन प्रमाणीकरण कार्यक्रम उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उनकी मदद से हमारा लक्ष्य डिजिटल एयरटेल के निर्माण के लिए प्रतिभाओं को तैयार करना है।’’

डोमेन के क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए ‘कर्सरा फॉर बिजनेस’ प्लेटफार्म पर एयरटेल के लिए पाठ्यक्रम की एक विस्तृत श्रंृखला बनाई गई है।

कर्सरा के कंट्री निदेशक (भारत) राघव गुप्ता ने बताया, ‘‘हमें विश्वास है कि कौशल में अंतर को खत्म करने के लिए जिस तरह से हम दुनिया भर की प्रमुख आईटी कंपनियों और दूरसंचार कंपनियों को अपने एंटरप्राइजेज प्लेटफार्म ‘कर्सरा फॉर बिजनेस’ के जरिए पाठ्यक्रम और विशेषज्ञता मुहैया कराते हैं, उसी तरह से एयरटेल की मदद कर सकेंगे।’’

कर्सरा मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डिजिटल प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, क्लाउड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और सॉफ्ट स्किल्स का कोर्स करवाती है।
(आईएएनएस)

[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ शर्मनाक: यूपी में वॉर्डन ने इसलिए 70 छात्राओं को किया निर्वस्त्र ताकि...]


[@ अगर जेब में पैसा नहीं टिकता हो तो करें ये उपाय ]