businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल ने भारती इंफ्राटेल की हिस्सेदारी बेची

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti airtel sells stake in bharti infratel for rs 3325 crore 271844नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी सहायक कंपनी भारती इंफ्राटेल लिमिटेड के 8.3 करोड़ शेयरों को 3,325 करोड़ रुपये में शेयर बाजार में बिक्री के माध्यम से बेच दिया है। कंपनी ने एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारती एयरटेल ने यह बिक्री पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी नेट्टल इंफ्रास्ट्रकचर इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के माध्यम से की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरटेल बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग अपना कर्ज चुकाने में करेगी। इस बिक्री के बाद भारती इंफ्राटेल में अब भारती एयरटेल की 53.5 फीसदी हिस्सेदारी बची है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘बिक्री तकरीबन 3,325 करोड़ रुपये से ज्यादा के लिए थी और इसके लिए लगभग 400.6 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया था। पिछले दिन कंपनी का शेयर जिस स्तर पर बंद हुआ था, उसके मुकाबले हिस्सा बिक्री में 3.6 फीसदी की डिस्काउंट दिया गया है। कई वैश्विक निवेशकों, फंड मैनेजरों और लंबी अवधि के निवेशकों ने इस डील के तहत हिस्सा खरीदा है।’’
(आईएएनएस)

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ इस महीने में जन्मी लड़कियों का ऐसा होता है स्वभाव]


[@ See Pics:इस फेमस स्टार के जुड़वा बच्चें हैं ये दोनों, क्या आपने पहचाना]