businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल की पहली तिमाही का मुनाफा 30.8 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti airtel q1 net profit plunges 308 percent 62617नई दिल्ली । दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल के समेकित शुद्ध मुनाफे में वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 30.8 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बुधवार को यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,462 करोड़ रुपये रही, जबकि 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,113 करोड़ रुपये थी।

वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के कुल राजस्व में 7.9 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 25,546 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 23,671 करोड़ रुपये थी।

भारत से कंपनी को पहली तिमाही में कुल 19,155 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ, जिसमें साल दर साल आधार पर 10.3 फीसदी की वृद्धि हुई है।

कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया, महाप्रबंध और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल वित्तल ने बताया, ‘‘इस साल की शुरुआत साल दर साल आधार पर 10.3 फीसदी राजस्व वृद्धि के साथ हुई है। हमारे प्रोजेक्ट लीप के तहत हमने अपने उपभोक्ताओं के लिए अपने समूचे मोबाइल नेटवर्क की जानकारी सार्वजनिक कर दी है, ताकि उन्हें विश्वस्तरीय अनुभव हासिल हो सके।’’

भारत में कंपनी का मोबाइल डेटा से प्राप्त राजस्व बढक़र 3,525 करोड़ रुपये हो गया है और इसमें साल दर साल आधार पर 35.1 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, मोबाइल ब्रॉडबैंड के उपभोक्ताओं में 68.3 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 2.17 करोड़ से बढक़र 3.66 करोड़ हो गया है।

भारत में प्रति उपभोक्ता राजस्व (एआरपीयू) में साल दर साल आधार पर 21 रुपये की वृद्धि हुई है और यह वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 202 रुपये हो गया है।

एयरटेल अफ्रीका के कार्यकारी अध्यक्ष क्रिस्टीन डे फारिया ने बताया, ‘‘एयरटेल अफ्रीका के राजस्व में साल दर साल आधार पर 3.8 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। अब हमारे 21 फीसदी उपभोक्ता डेटा का इस्तेमाल करते हैं और डेटा का वाल्यूम बढक़र दोगुना हो चुका है। वहीं, एयरटेल मनी के लेन-देन में साल दर साल आधार पर 62 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।’’(आईएएनएस)