businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार की सही नीतियों से होगा डिजिटीकरण : सुनील मित्तल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti airtel chairman sunil mittal appeals for digital india campaign 259476नई दिल्ली। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बुधवार को सभी दूरसंचार कंपनियों को एकसाथ आकर भारत के डिजिटल इंडिया अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया और कहा कि सरकार की सही नीतियां देश में डिजिटीकरण की रफ्तार तय करेंगी। मित्तल ने प्रथम भारतीय मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, सरकार की सही नीतियों से पूरे देश में डिजिटल क्रांति की रफ्तार तय होगी।

मित्तल ने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ मिलकर एयरटेल भविष्य की प्रौद्योगिकी का निर्माण करेगी। हमें उपभोक्ताओं के फायदे के लिए एकसाथ आना होगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से भी टेलीकॉम सेक्टर की समकालीन जरूरतों को समझने और ज्यादा फाइबर एवं इमारत टॉवर को लगाने में मदद का आग्रह किया।

मित्तल ने कहा, कठिन बुनायादी ढांचे(हार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर) के निर्माण में काफी समय लगता है। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में समय लगता है। 5जी के बारे में उन्होंने कहा कि 5जी का विकास वैश्विक स्तर पर हो रहा है, भारत भी सही गति से आगे बढ़ रहा है और यहां भी नवीनतम प्रौद्योगिकी आएगी।

[@ फ़ैशन मॉडल बनना है.. तो पढ़े ये]


[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]