businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों ने बताया,माल्या ने जानबूझ पूरी संपत्ति का खुलासा नहीं किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 banks tell sc mallya wilfully concealed details of whole assets 75909नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड ने सुप्रीमकोर्ट को बताया कि संकट में फंसे कारोबारी विजय माल्या ने जानबूझकर अपनी सभी संपत्तियों का खुलासा नहीं किया। माल्या ने फरवरी में उनको एक ब्रिटिश कंपनी से मिली 4 करोड डॉलर की राशि की जानकारी नहीं दी। मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।

बैंकों के समूह की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने जस्टिस कुरियन जोसफ तथा जस्टिस आरएफ नरीमन की पीठ को बताया कि माल्या ने फरवरी में उन्हें मिले 4 करोड डॉलर का खुलासा नहीं किया है जबकि उन्होंने अपना जवाब मार्च में दाखिल किया था। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के नियमों के अनुसार अवमानना याचिका के तहत नोटिस जारी होने पर माल्या को अदालत में पेश होना चाहिए। चूंकि माल्या को खुद पेश होने के मामले में कोई छूट नहीं दी गई है, ऎसे में उनकी और दलीलों को नहीं सुना जाना चाहिये।

माल्या की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि माल्या ने शीर्ष अदालत के पिछले आदेश को वापस लेने की याचिका दायर की है और उनकी तरफ से किसी तरह की कोई अवमानना नहीं की गई है। शीर्ष अदालत के संपत्तियों के खुलासा करने के पूर्व के आदेश का अनुपालन किया गया है। पीठ ने इसके बाद अटॉर्नी जनरल से अदालत के पहले के आदेश को वापस लेने के संबंध में दायर माल्या की याचिका पर अपना जवाब देने को कहा।