businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ इंडिया को 87.71 करोड़ रुपये मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank of india profit of rs 8771 crore 244942कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का मुनाफा 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 87.71 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 741.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैक के कुल फंसे हुए कर्ज (एनपीए) 2,156.21 करोड़ रुपये थे, जो पिछले साल की समान अवधि से 12 फीसदी कम है, जो कि 2,452.61 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 11,106.61 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 4.14 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में बैंक की आय 10,664.36 करोड़ रुपये थी।
 
समीक्षाधीन तिमाही में बीओआई का कुल एनपीए 51.019.11 करोड़ रुपये था, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.6 फीसदी कम था। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का कुल एनपीए 51,874.5 करोड़ रुपये था।

शुद्ध एनपीए के संदर्भ में यह 30 जून को खत्म हुई तिमाही के दौरान 24,369.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 28,260.40 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)

[@ हॉलीवुड के लिए भारत बडा बाजार, इन फिल्मों की कमाई करोडों में]


[@ इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल]


[@ इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र]