businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बांग्लादेश 2021-22 : प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bangladesh 2021 22 fall in per capita income and gdp 542189ढाका। वित्तीय वर्ष 2021-22 (जुलाई 2021-जून 2022) में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय 2,793 डॉलर तक पहुंच गई, जो कि 2,824 डॉलर के अनंतिम आंकड़े से 1.10 प्रतिशत कम है, सोमवार को एक नई रिपोर्ट ये यह जानकारी सामने आई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कमी मुख्य रूप से देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा के मूल्यह्रास के कारण हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि 2021-2022 वित्तीय वर्ष में 7.25 प्रतिशत के अनंतिम अनुमान से घटकर 7.1 प्रतिशत हो गई। बांग्लादेश की जनसंख्या 171.3 मिलियन बताई गई, जो 170.79 मिलियन के अनंतिम अनुमान से अधिक थी।-आईएएनएस

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]