businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक अगले हफ्ते लांच करेगी आईपीओ, जुटाएगी 4,437 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank to launch up to rs 4473 crore ipo next week 299382कोलकाता। बंधन बैंक बाजार से 4,437 करोड़ रुपये उगाहने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है, जो 15 मार्च को खुलेगा और इसके तहत 11.92 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे, जिसका मूल्य प्रति शेयर 375 रुपये होगा। एक सार्वजनिक नोटिस में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

नोटिस के मुताबिक, निजी ऋणदाता ने प्रति शेयरों का मूल्य 370 से 375 रुपये तय किया है, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और कुल 11.92 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

बैंक 9.76 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के द्वारा 1.40 करोड़ शेयर और आईएफसी एफआईजी इनवेस्टमेंट कंपनी द्वारा 75.65 लाख शेयर तक की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए करेंगी। दोनों कंपनियों की बंधन बैंक में अल्पमत हिस्सेदारी है।

यह ऑफर अगले गुरुवार (15 मार्च) को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा।

कोलकाता के इस बैंक ने इसके लिए 1 सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर जनवरी में फाइल किया था। बैंक को 28 फरवरी को इसके लिए रेग्युलेटर से ‘ऑब्जर्वेशन’ मिला था।

गौरतलब है कि किसी भी कंपनी को पब्लिक इश्यू और राइट इश्यू लाने के लिए सेबी से ‘ऑब्जर्वेशन’ मिलना जरूरी होता है।
(आईएएनएस)

[@ जानें:नारियल पानी के चमत्कारी गुणों के बारे में...]


[@ लेडी गागा को पसंद है ऐसे पुरुष ]


[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]