businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक का लक्ष्य 25 फीसदी गैरसूक्ष्म ऋण विस्तार पर

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank aims at 25 percent non micro loans in next 5 years 241006कोलकाता। निजी क्षेत्र के ऋणदाता बंधन बैंक ने अगले पांच सालों में गैरसूक्ष्म ऋण में 25 फीसदी के विस्तार के लक्ष्य रखा है। कंपनी के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष ने बताया, ‘‘वर्तमान में बैंक का 90 फीसदी ऋण सूक्ष्म ऋण है जबकि बाकी गैरसूक्ष्म ऋण है।’’

उनके मुताबिक बैंक का जोर एमएसएमई और किफायती आवास खंड पर है ताकि वह गैरसूक्ष्म ऋण में वृद्धि कर सके।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष के अंत तक अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 1,000 करने की है। वर्तमान में हमारी देश भर में कुल 840 शाखाएं है, जिसमें से 70 फीसदी ग्रामीण इलाकों में है।’’

घोष ने कहा, ‘‘अप्रैल-जून तिमाही में बैंक के फंसे हुए कर्जे (एनपीए) 150 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 86 करोड़ रुपये था। 175 करोड़ के एनपीए में से 75 फीसदी केवल तीन राज्यों में है।’’

बंधन बैंक ने गुरुवार को 30 जून को खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में सालाना आधार पर 35 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी थी, जो 327 करोड़ रुपये रही थी। जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 242 करोड़ रुपये थी।

(आईएएनएस)

[@ बॉडी पार्ट्स से जानें कौन होगी आपकी लेडी लक]


[@ रेलवे स्टेशनों के अजीब नाम! कहीं बीवी का प्यार तो कहीं दीवाना...]


[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]