businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज फिनसर्व ने लाइफकेयर फाइनेंसिंग सेगमेंट का किया विस्तार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bajaj finserv extends extension of lifecare financing segment 298029नई दिल्ली। बजाज फिनसर्व की ऋणदाता इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने बुधवार को अपने लाईफकेयर फाइनेंसिंग सेगमेंट में 160 चिकित्सा प्रक्रियाओं को जोड़े जाने की घोषणा की है।

बजाज फिनसर्व ने पुणे के पहले मान्यता प्राप्त अस्पताल रूबी हॉल क्लिनिक के साथ करार किया है, जिसके अन्तर्गत 13 श्रेणियों - ईएनटी, जनरल सर्जरी, वासक्युलर सर्जरी, यूरोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोलॉजी, पल्मनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, ऑथोर्पेडीक्स एन्ड गायनेकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ओंकोलॉजी तथा मेडिकल मैनेजमैंट-नॉन-सर्जिकल पर ईएमआई वित्त विकल्प उपलब्ध कराएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन श्रेणियों में से किसी भी बीमारी का रूबी हॉल क्लीनिक पर उपचार कराने वाले मरीजों को बजाज फिनसर्व ईएमआई विकल्प के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा होगी। बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्डधारक, भुगतान के लिए अपना कार्ड स्वाइप कर सकते हैं, जबकि अन्य व्यक्तियों को अपनी केवाईसी जमा कराने के लिए फिनसर्व प्रतिनिधि से सम्पर्क करना होगा। साथ ही वे करीब 7000 रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने बताया, ‘‘इस कदम का उद्देश्य रोगियों को इलाज के खर्च की चिन्ता किए बगैर उन्हें उनकी बीमारी के लिए सबसे बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। रूबी हॉल क्लिनिक के साथ हमारी साझेदारी रोगियों के लिए जरूरी चिकित्सा प्रक्रियाओं को उपलब्ध कराने के लिए एक सुविधाजनक भुगतान विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है।’’

रूबी हॉल क्लिनिक के बोमी बोटे ने बताया, ‘‘बजाज फिनसर्व के साथ हमारी साझेदारी से रोगी अपने स्वास्थ देखभाल व्यय के लिए ईएमआई सुविधा का लाभ उठाने के लिए सक्षम होंगे। इससे एक साथ भारी चिकित्सा व्यय को उठाने का बोझ कम होगा तथा भुगतान प्रक्रिया आसान हो सकेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]


[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]


[@ ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज]